Viral Video: इस 52 साल की महिला का डांस देख, भूल जाओगे करीना का `छम्मक छल्लो`!
Feb 25, 2023, 13:59 PM IST
Viral Woman Dance Video: साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का एक गाना 'छम्मक छल्लो' काफी सुर्खियों में रहा था, उस गाने पर करीना कपूर खान ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया था, लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देख आप करीना का डांस भूल जाओगे, इस महिला की उम्र 52 साल बताई जा रही है लेकिन डांस देख किसी को भी इनकी उम्र पर यकीन नहीं हो रहा है. वीडियो में वह करीना की तरह ही लाल रंग की साड़ी पहन रखी है, और जमकर डांस कर रही है. देखें वीडियो