महिलाओं का डांस देख, `Pathaan` के विरोधियों को लगी मिर्ची, फिल्म का क्रेज अब भी जारी!
Feb 02, 2023, 13:07 PM IST
Women dance on Pathaan songs: पिछले सप्ताह रिलीज हुई बादशाह खान (SRK) की फिल्म 'Pathaan' का क्रेज अब भी जारी है, फिल्म ने लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, इसके बावजूद लोग अब भी फिल्म देखने जा रहे हैं और लगातार फिल्म की कमाई बढ़ रही है, जिसको देख शायद 'Pathaan' के विरोधियों को मिर्ची भी लग रही होगी, ऐसे में इस मिर्ची को बढ़ाने का काम किया है इन महिलाओं के डांस ने, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं फिल्म देखकर बाहर निकलती हैं और फिर पठान फिल्म के गाने Jhoome Jo Pathaan गाने पर जमकर डांस करती हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है...