शहीद ASI मुस्ताक अहमद का पार्थिव शरीर देख परिजनों का हुआ बुरा हाल

Wed, 13 Jul 2022-7:24 pm,

Seeing the dead body of martyr ASI Mustaq Ahmed, the family was in bad condition Sri Nagar Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए. उनका नाम शहीद ASI मुस्ताक अहमद था आपको बता दें कि 2 साल पहले उनके बेटे की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी. शहीद ASI मुस्ताक अहमद को उनके गांव में दफनाया गया जहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे. खबरों की माने तो जम्मू-कश्मीर पुलिस के ASI मुस्ताक अहमद श्रीनगर के लालबाजार इलाके में तैनात थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ बकरीद मनाया और फिर कुछ वक्त के बाद ही ड्यूटी पर वापस चले गए लेकिन उसी ड्यूटी के दौरान वह देश की सेवा करते करते शहीद हो गए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link