Viral Video: इन दो बच्चों की दोस्ती देख लोगों को याद आए अपने बचपन के दोस्त!
Mar 02, 2023, 14:42 PM IST
Friendship Viral Video: इस दुनिया के सारे रिश्ते ऊपर वाला बनाता है लेकिन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम खूद बनाते है, हम अपने सारे अच्छे-बुरे पल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, साथ पढ़ना, खेलना और खाना भी दोस्तों के साथ ही होता है, ऐसी ही एक दोस्ती हमें दिल्ली मेट्रों में देखने को मिली, जहां एक लड़का अपने दोस्त के टिफिन से खाना खा रहा है, वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी देखकर इमोशनल हो जाएंगे... देखें