Viral Video: गर्मी में बारिश को देख झूम उठा कुत्ता, उछल-उछल कर किया जमकर डांस
Jul 02, 2023, 12:13 PM IST
Dog dance in rain: भीषण गर्मी के बाद वहां हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली थी. इस वीडियो में बारिश को लेकर कुत्ते की खुशी देखती ही बनती है. हीट लहर के बाद बारिश होने से इंसानों की खुशी का तो अंदाजा लगाया सकता है, लेकिन इस वीडियो में पानी की बूंदों के साथ जिस तरह से यह कुत्ता खेल रहा है यह देखकर आपना मन खुश हो जाएगा.