Avneet Kaur: अवनीत कौर के इस डांस को देख लोगों ने की मृणाल से तुलना, कौन है बेहतर!
Avneet Kaur dance on Kudiyee Ne Teri Vibe: सोशल मीडिया की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कही जाने वाली अवनीत कौर (Avneet Kaur) अब मृणाल ठाकुर को टक्कर देने के मूड में नजर आ रही है, ऐसा मैं नहीं बल्कि फैंस कह रहे हैं, दरअसल अवनीत कौर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है, जिसमें वह सेल्फी (Selfiee) फिल्म के एक गाने Kudiyee Ne Teri Vibe पर जमकर कमर हिलाते नजर आ रही है.. इस वीडियो में वह बिल्कुल मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की तरह ही डांस कर रही हैं, जिसे देख लोगों ने अवनीत की तुलना मृणाल ठाकुर से कर दी... देखें वीडियो