इस वीडियो को देख आप भी कहेंगे, `बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मिया सुभान अल्लाह`
Father Son Cute Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने बॉडी को शो कर रही है, और उनको देखकर उसका बेटा भी उसकी नकल उतार रहा है, जैसे जैसे बाप कर रहा है, वैसे वैसे उसका बेटा भी कर रहा, इस वीडियो को देख तमाम लोग अपनी मुस्कान को छुपा नहीं पा रहे हैं, लोगों ने इस वीडियो को नाम दिया है 'बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मिया सुभान अल्लाह', देखें वीडियो...