Seema Haider: राम-राम करने वाली सीमा के मुंह से निकला अल्लाह का नाम, भड़क गए राम भक्त!
Seema Haider: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए आई सीमा हैदर भारत में काफी फेमस हो गई हैं. भारत आने के बाद सीमा ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. वह यहां पूजा-पाठ के साथ-साथ राम का जाप भी करती नजर आईं. इस बार के रक्षाबंधन को भी सीमा ने धूमधाम से मनाया और पीएम मोदी को राखी भेजी. सीमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह रील्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति को एक गिफ्ट खोलने बोलती है. सीमा का पति सचिन गिफ्ट को खोल ही रहा होता है, तभी सीमा के मुंह से 'अल्लाह' निकल जाता है. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तमाम राम भक्त काफी भड़क गए. देखें वीडियो