Video: सीमा हैदर ने मोदी-योगी को बताया अपना भाई; राखी भेजकर दिया ये संदेश!
Aug 25, 2023, 11:00 AM IST
Seema Haider Rakhi: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीमा हैदर राखियां तैयार कर रही है. इन तमाम राखियों को सीमा ने पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, और RSS के प्रमुख मोहन भागवत को भेजी हैं. सीमा ने कहा कि मेरे भाईयों के ऊपर देश की जिम्मेदारी है, इसलिए वक्त रहते उनके पास मेरी राखी पहुंच जाए. सीमा अपने आशिक सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई थी.