3 फीट के अजीम मंसूरी के सर पर सजा सेहरा, दुल्हन लेने पहुंचे हापुड़!
Nov 03, 2022, 09:16 AM IST
Azim Mansoori Marriage: शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के रहने वाले 3 फुट के अजीम मंसूरी आज शेरवानी पहन कर और सेहरा बांध कर अपनी दुल्हन बेगम को लेने के लिए बारात के संग रवाना हो गए हैं अजीम मंसूरी ने 2 साल पहले पुलिस अधिकारियों से परिजनों की शिकायत करते हुए शादी कराने की गुहार लगाई थी, मामला मीडिया में आने के बाद हापुड़ जनपद से शादी तय हो गई थी जहां आज हापुड़ में उसका निकाह पढ़ा जाएगा