Sengol in New Parliament House: नए संसद भवन में इस जगह किया गया `सेंगोल` स्थापित, पीएम मोदी ने किया स्थापना
May 28, 2023, 09:56 AM IST
Sengol in New Parliament House: नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभी अध्यक्ष ओम बिरला कर रहे हैं. नए भवन की पूजा सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई. पीएम मोदी ने नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित कर दिया है. नए संसद भवन के अंदर लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के दाहिनी तरफ सेंगोल को स्थापित किया गया है. देखें