मुंबई के धारावी में वॉचमैन की हत्या से मची सनसनी, हमले में मृतक की पत्नी भी घायल!
Jan 18, 2023, 09:35 AM IST
Mumbai Crime: मुंबई के धारावी से एक बेहद दिल दहला देना वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक शख्स ने वॉचमैन जाहिद अली पर चाकू से हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि हमले में जाहिद की पत्नी भी घायल हो गई है.. देखे ये रिपोर्ट