Video: अखबार में समोसा, जलेबी बेचने वाले हो जाएं सावधान, वरना सरकार करेंगी आपका काम तमाम!
Serving Samosa on Newspaper Banned: आप जब भी दुकान से समोसा, जलेबी या कोई भी खाने की चीजें खरीदते हैं, तो दुकानदार आपको न्यूजपेपर में लपेटकर चीजें थमा देता है. लेकिन अब इसपर बहुत जल्द रोक लगने वाली है. फूड रेगुलेटरी ऑफ इंडिया ने देशभर के ग्राहकों और खाने-पीने की चीजों को बेचने वाले लोगों, खाने-पीने वाली चीजों को स्टोर करने वाले लोगों से खाने पीने वाली चीजों को परोसने के लिए समाचार पत्रों का इस्तेमाल बंद करने की गुजारिश की है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने खाने-पीने वाली चीजों और पैकेजिंग के लिए समाचार पत्रों के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है.