Video: रूबिक्स क्यूब से सातवीं क्लास के बच्चे ने बनाई भगवान राम की आकृति, देखकर हैरान हुए लोग!
Jan 24, 2024, 23:10 PM IST
Ram Made with Rubik Cube: पूरा भारत भगवान राम की आस्था में डूबा हुआ है. बच्चे-बच्चे की जुबान पर राम का नाम है.सभी अपने घरों में भगवान राम की मूर्ति भी स्थापित कर रहे हैं. ऐसे में सातवीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के ने अपनी कला से सभी को हैरान कर दिया है. छात्र का नाम प्रणव पी विनय है, जिसने रूबिक्स क्यूब्स का इस्तेमाल करके भगवान राम की आकृति बनाई है. इस आकृति को देख प्रणव पी विनय के माता-पिता भी काफी हैरान हैं. देखें वीडियो