`वतन बचाने का वक्त है ये, मकां बचाने की फिक्र छोड़ो` सुनिए शबीना अदीब की बेहतरीन गजल
Jul 19, 2022, 09:32 AM IST
Shabeena Adeeb Mushaira: अपनी शायरी के लिए दुनियाभर में पहचानी जाने वाली शायरा शबीना अदीब का एक पुराना वीडियो हम आपको पेश कर रहे हैं. इसमें शबीना अदीब अपने मशहूर अंदाज़ में गजल पेश कर रही हैं. मुशायरे में उनके सामने भरी तादाद में लोग मौजूद हैं. आप भी सुनिए शबीना अदीब की बेहतरीन गज़ल.