Shah Rukh Gauri Khan Dance Video: अलाना की शादी में जमकर नाचे शाहरुख़-गौरी
Mar 18, 2023, 21:19 PM IST
Shah Rukh Gauri Khan Dance Video: अनन्या पांडे की कज़िन अलाना पांडे की शादी में कई सेलेब्स ने शिरकत की, लेकिन सबकी निगाहें शाहरुख़ ख़ान और गौरी ख़ान पर टिकी रहीं. कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रहा है. वीडियो में बादशाह ख़ान और गौरी ख़ान ने अपने डांस से समा बाधं दिया. इंटरनेट पर दोनों का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और यूज़र कपल के डांस को काफ़ी एन्जॉए कर रहे हैं.