NMACC: नीता अंबानी के फंक्शन में बनारसी पान का मजा लेते `पठान` साथ देने पहुंची Caroline Daur!
Apr 05, 2023, 22:35 PM IST
Shah Rukh Khan Eating Paan in NMACC Event: आपको शाहरुख खान की फिल्म DON का एक गाना 'खाइके पान बनारस वाला'याद होगा इस गाने में शाहरुख बड़े मजे से बनारसी पान खाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन शाहरुख को फिल्म के साथ-साथ असल जिंदगी में भी पान काफी पसंद है. एक बार फिर बादशाह बनारसी पान के साथ दिखाई दिए और इस बार उनके साथ देने के लिए प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि जर्मन ब्लॉगर Caroline Daur साथ थी. वह दोनों नीता अंबानी के फंक्शन में पान का लुत्फ उठाते नजर आ रहे थे. देखें वीडियो