Ed Sheeran ने SRK संग रिक्रिएट किया आइकॉनिक पोज; Video वायरल!
Mar 14, 2024, 19:35 PM IST
Shah Rukh Khan Teaches Ed Sheeran Iconic Pose: हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर एड शिरीन इन दिनों भारत को दौरे पर हैं. बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान, सिंगर एड शिरीन को अपना आइकॉनिक पोज सिखाते हुए देखे जा सकते हैं.