Kangana Ranaut: शाहरुख की जीरो और सलमान की सुल्तान को ठुकरा बनी बॉलीवुड की सफल महिला निर्माता!
Mar 23, 2023, 14:28 PM IST
Kangana Ranaut Birthday: फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों के लिए फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत का आज 36वां जन्मदिन है. आज ही के दिन साल 1987 में हिमाचल प्रदेश के बंबला में उनका जन्म हुआ था. अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियों में रहने वाली कंगना कभी भी तीनों खानों के साथ काम नहीं की है. उन्होंने शाहरुख की जीरो, और सलमान की सुल्तान को ठुकरा दिया. वह हमेशा फिल्मों में नेपोटिज्म को लेकर आवाज उठाती रहती है. करण जौहर से लेकर अमिताभ बच्चन तक उनके इस बयानी विवाद का शिकार हो चुके हैं. कंगना अब खुद एक निर्माता और निर्देशक है. कंगना एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनपर 700 से ज्यादा केस चल रहा है. शबाना आजमी के बाद वह एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.