स्टेज पर नजर आई SRK-Suhana की क्यूट बॉन्डिंग; देखें Video
Mar 03, 2024, 16:08 PM IST
Shah Rukh Khan-Suhana Khan Dance Video: गुजरात के जामनगर में शनिवार की रात सितारों ने महफिल जमा दी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग फंक्शन में किंग खान छाए रहे. दिलजीत दोसांझ के साथ शाहरुख जमकर थिरके. साथ ही लाडली सुहाना समेत उनके गर्ल गैंग को भी झूमते देखा गया. फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा हैं. यूजर्स सुहाना और शाहरुख की बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.