आल इंडिया मुस्लिम जमात के इस ऐलान के बाद क्या यूपी के मुसलमान करेंगे सपा को वोट?
UP Politics: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यूपी के मुसलमानों से समाजवादी पार्टी को वोट ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सपा कभी भी मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं करती है. वहीं उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह टोपी और दाढ़ी वाले मुसलमानों से नफरत करते हैं. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यूपी की 22 सीटे मुस्लिम बहुल है, जहां हमें बासपा के उम्मीदवार को वोट करना है.