Video: `जी कर्दा` पर दिल खोलकर डांस करते नजर आए शाहिद कपूर, पत्नी ने शेयर की वीडियो
Feb 27, 2023, 12:49 PM IST
Shahid Kapoor Dance Video: मीरा राजपूत अकसर अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार भी मीरा ने अपने पति शाहिद कपूर का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहिद 'जी कर्दा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. शाहिद बड़े दिल खोल कर डांस कर रहे हैं. मीरा ने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. मीरा ने लिखा है कि “हमेशा जीवन भर नाचते रहो और मुस्कुराते रहो. इस साल तुम वही करो जो जी करदा हो,” देखें वीडियो