धार्मिक जुलूस में डीजे बना काल, करंट लगने से शख्स की मौत, कई जख्मी!
Shahjahanpur Eid ul Milad: यूपी के शाहजहांपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक डीजे करंट की चपेट में आ गया, जिससे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना थाना बडा क्षेत्र के कुंवरपुर रत्ती गांव की है. बताया जा रहा है कि बारावफात का जुलूस बडा नगर पंचायत के मुरादपुर से खानखा जा रहा था. इस दौरान जैसे ही जुलूस डीजे के साथ कुंवरपुर रत्ती गांव पहुंचा तभी अचानक डीजे ले जा रहे वाहन में भारी करंट आ गया, जिसकी चपेट में 45 साल के नजीर नाम का शख्स आ गया और उसकी जान चली गई.