ऊंट पर बैठते ही छोटे बच्चों की तरह रोने लगी शहनाज गिल, वीडियो हुआ वायरल!
Jan 15, 2023, 17:10 PM IST
Shahnaz Gill Crying: वैसे तो छोटे बच्चो को अगर ऊंट पर बैठा दो तो वह रोने लगते है, लेकिन टीवी कलाकार इस तरह ऊंट पर बैठते ही रोने लगेंगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा, जीं हां, बिग बॉस से सुर्खियों में आने वाली शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे शुटिंग के लिए ऊंट पर बिठा दिया लेकिन जैसे ही ऊंट थोड़ा सी हिला शहनाज जोर-जोर से चिल्लाने लगी और नीचे उतारने की गुजारिश करने लगी, देखें वीडियो..