Pathaan फिल्म के गाने Jhoome Jo Pathaan पर दादी का डांस देख शाहरुख भी हुए दिवाने!
Dec 29, 2022, 23:24 PM IST
Jhoome Jo Pathaan Viral Reels: जब से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना रिलीज हुआ है, तब से लोगों में उस गाने पर रील्स बनाने का क्रेज जोरों पर है, क्या बच्चे क्या बूढ़ें सभी इस गाने पर कमर मटका रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ी दादी पठान फिल्म के एक गाने 'Jhoome Jo Pathaan' पर जमकर डांस कर रही हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और दोस्तों में जमकर शेयर कर रहे हैं.