Shahrukh Salman Friendship: शाहरुख ने दी दोस्ती की मिसाल, सलमान को दिया अपना अवॉर्ड!
Nov 03, 2022, 14:16 PM IST
Happy Birthday Shahrukh Khan: शाहरुख और सलमान की दोस्ती हमेशा चर्चे में रहती है. एक समय था जब दोनो की दोस्ती इतनी गहरी थी की वह न केवल साथ फिल्मों में नजर आते थे बल्कि फिमली दुनिया से बाहर भी उनकी दोस्ती देखने को बखूबी मिलती थी. ऐसी ही एक बॉन्डिंग की झलक देखने को मिली थी 1998 में, जब जी सिने अवॉर्ड में शाहरुख खान में खुद को मिली ट्रॉफी सलमान खान को दे दी थी. एक्टर शाहरुख खान ने उस साल बेस्ट कैटेगरी का जी सिने अवॉर्ड जीता था. जब उनका नाम अनाउंस हुआ तो वो स्टेज पर पहुंचे और काजोल ने उन्हें ट्रॉफी दी. लेकिन फिर उन्होंने सलमान खान को स्टेज पर बुलाया क्योंकि सलमान का कहना था कि शाहरुख को ही हर अवॉर्ड मिलता है लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिलता. तब सलमान भी स्टेज पर आए और शाहरुख खान ने उन्हें वो ट्रॉफी दे दिया. ट्रॉफी लेने के बाद सलमान ने थैंक्यू स्पीच भी दिया और ट्रॉफी लेकर चलते बने.