ये है शाहरुख खान का जबरा फैन, जवान देखने के लिए कर ली पूरे हॉल की 354 सीट बुक!
Sep 11, 2023, 13:42 PM IST
Shahrukh Khan Crazy Fan: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में जमकर लोगों का मनोरंजन कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ रही है. ऐसे में शाहरुख का एक फैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हापुड़ का ये फैन शाहरुख का इतना बड़ा दिवाना है कि इसने पूरे सिनेमाघरों की 354 सीटों को बुक करा लिया है. फैन का नाम वसीम खान है. उसने शाहरुख के नाम पर एक फैन पेज बना रखा है. अपने सारे दोस्तों को शाहरुख की फिल्म जवान को दिखाने के लिए सिनेमाहॉल को पूरा बुक कर लिया था.