ट्रेलर के जरिए शाहरुख ने दिया वानखेड़े को धमकी, कहा `बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर लेते`
Aug 31, 2023, 17:28 PM IST
Jawan Trailer Release: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान'(Jawan) का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज के कुछ मिनट बाद ही ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. ट्रेलर में भरपूर मात्रा में एक्शन, रोमांस और सस्पेंस है. ऐसे में इस ट्रेलर का एक डायलॉग लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. डायलॉग में शाहरुख कहते हैं 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर... लोग इस डायलॉग को समीर वानखेड़े से जोड़कर देख रहे हैं.