जवान में दीपिका के छोटे रोल पर शाहरुख खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बयान से किया सभी को खामोश!
Sep 15, 2023, 20:28 PM IST
Jawan Press Conference: जवान फिल्म की सफलता के बाद फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने मीडिया के सभी सवालों का जवाब देते हुए दक्षिण के सिनेमा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि "मैं हमेशा से दक्षिण के सिनेमा का प्रशंसक रहा हूं. मैं अपने आप को किस्मत वाला समझता हूं कि मैं साउथ के कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं. फिल्म में दीपिका के छोटे रोल पर शाहरुख खान ने कहा कि मेरे लिए रोल की लंबाई मैटर नहीं करती है. जवान फिल्म ने अब तक 696 करोड़ की कमाई कर ली है.