Delhi Mayor Election: AAP की शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर, आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर
Apr 26, 2023, 12:49 PM IST
Shaili Oberoi Delhi Mayor: आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय दिल्ली की निर्विरोध मेयर बन चुनी गई हैं. वे दूसरी बार दिल्ली की मेयर बनी हैं. बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय के नाम वापस लेने के बाद, शैली ओबरॉय को दिल्ली का मेयर बनाया गया है. वहीं आले मोहम्मद को दिल्ली का डिप्टी मेयर बनाया गया. इसके साथ-साथ MCD सदन 2 मई तक के लिए स्थगित किया गया है. देखें रिपोर्ट