Khooni Rishte: मेजर, माशूक़ा और मर्डर के बीच फंसी एक कहानी जिसको सुलझाने में परेशान हुई दिल्ली पुलिस!
Shailja Murder Case: कोई आशिक़ मोहब्बत में इस क़दर कैसे दीवाना हो सकता है कि अपनी ही माशूक़ा का क़त्ल कर दे.कोई दीवानगी की इस हद को कैसे पार कर सकता है कि दोस्त की बीवी को ही मौत के घाट उतार दें वो जिसे अपनी जान से ज़्यादा प्यार करता था. उसी की उसने जान ले ली यक़ीनन आपको ये सुन कर हैरानी होगी लेकिन बिल्कुल ऐसा ही हुआ है. एक आशिक़ ने अपनी ही माशूक़ा का क़त्ल कर दिया. गुनाह सिर्फ इतना कि मक़तूल ने शादी से इंकार कर दिया ग़लती सिर्फ़ इतनी कि ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा तोड़ दिया. वजह सिर्फ़ ये कि सब चीज़ों के ऊपर शैलजा ने अपने शौहर, अपना बेटा और अपना परिवार मुंतख़ब किया था. ये क़त्ल की दास्तान आपको हैरान कर देगी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी ऐसी दास्तान जिसके बाद शायद आपका दोस्ती से यक़ीन उठ जाए. पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.....