Waka Waka Katputli Dance: शकीरा के वाका-वाका को मिला देसी तड़का, देखें राजस्थान के इस कलाकार का नया कारनामा
Feb 23, 2023, 06:10 AM IST
Katputli Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कठपुतली वाला शकीरा के वाका-वाका गाने पर अपनी कठपुतली नचवा रहा हैं. जयरुप के एस कठपुतली वाले ने शकीरा के वाका-वाका गाने को एक नया तड़का दिया है. इस वीडियो को सिमरिता नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर किया. वीडियो शेयर होने के बाद लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चूके हैं.