Video: `कमरिया करे लोलीपोप` गाने पर पीली साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया कयामत डांस, हार मानकर भाग गया साथी कलाकार
May 26, 2023, 09:49 AM IST
Monalisa Dance: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज कल टीवी सीरियल में काम कर रही हैं. वे बेकाबू नाम के सीरियल शालिन भनोट के साथ नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने सीरियल के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वे भोजपुरी के मशहूर गाने 'कमरिया करे लोलीपोप' गाने पर डांस करते नजर आ रही है. मोनालिसा का डांस देख लोक उनकी तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो