Uyghur Muslims: उइगर मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रही शर्मनाक हरकतें, नस्ल खत्म करना चाहता है चीन
Nov 18, 2022, 12:42 PM IST
China Inter Caste Marraige: चीन के शिंजियांग में उइगर मुस्लिमों पर जुल्म दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. चीन मुसलमानों की इस नस्ल को खत्म करना चाहती है, जिसके लिए चीन हर तरह के जुल्म का सहारा ले रहा है. शिंजियांग में बनाए डिटेंशन सेटर्स में चीन ने उइगर मुस्लिमों को कैदी बनाकर रखा है और उनके साथ गैर इंसानी सलूक किया जाता है. अब ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि उइगर मुस्लिम महिलाओं की जबरन गैर मुस्लिमों से शादी कराई जा रही है. बताया गया है कि इन महिलाओं की शादी हान पुरुषों से कराई जा रही है. हान एक चीनी समुदाय है. एक जानकारी के मुताबिक आबादी के हिसाब से यह दुनिया की सब से बड़ी इंसानी जाती है. देखें वीडियो