shamshera teaser: क्या है शमशेरा की कहानी? और क्यों रणवीर ने अपनाया यह लुक

Jun 24, 2022, 15:32 PM IST

shamshera teaser: What is the story of shamshera? And why Ranveer adopted this look रणबीर कपूर की आगामी फिल्म शमशेरा का पोस्टर जिस दिन से लीक हुआ है. उस दिन से रणबीर के फैंस उनकी इस फिल्म के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. लोग जानने को बेताब हैं कि आखिर रणबीर कपूर ने इस फिल्म में किसका रोल प्ले किया है और ऐसा लुक बनाने के पीछे की वजह क्या है ? शमशेरा के साथ रणबीर कपूर एक बेहद अलग अंदाज में लोगों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म संजू के लगभग चार साल बाद रणबीर कपूर बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link