Maharashtra: 2024 में अपोजीशन के गठबंधन का चेहरा बन सकते हैं शरद पवार, CM नीतीश कुमार ने किया इशारा
May 12, 2023, 12:21 PM IST
Sharad Pawar: बड़ी खबर महाराष्ट्रय से बड़ी खबर आ रही है. मुंबई में 2024 में अपोजीशन गठबंधन का चेहरा शरद पवार बन सकते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इशारा किया और कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती है. सूत्रों से ये भी खबर आ रही है कि 2024 में PM ओहदे के लिए पवार का नाम नीतिश कुमार ने बढ़ाया है. देखें रिपोर्ट