यह नारी है, कुछ भी कर सकती है !
Jul 17, 2022, 17:22 PM IST
She is a woman, she can do anything! पिछले एक दो दशकों से महिलाओं ने जो काम किया है उससे यह कहना बिल्कु्ल गलत नहीं होगा कि "यह नारी है, कुछ भी कर सकती है" आज पुरुषों के साथ साथ हर एक सेक्टर में महिलाएं अपने हुनर की चमक बिखेर रही हैं. बात चाहे सरकारी सेवा की हो या फिर कॉरपोरेट सेवा की हर एक क्षेत्र में महिलाओं ने अपना नाम किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला बहुत ही सरल तरीके से ट्रक चला रही है, और अपने काम को पूरे मन से कर रही है, एक वक्त था जब महिलाओं को गाड़ी चलाने नहीं दिया जाता था. उन्हें कमजोर समझा जाता था, उन्हें घर के काम के लाइक ही समझा जाता था. लेकिन अब वक्त बदल चुका है, और अब हर एक क्षेत्र में महिलाएं झंडे गाड़ रही हैं.