Video: रोनाल्डो की तरह ये भेड़ भी मारता है Head Shot, वीडियो देख नहीं हो रहा लोगों को यकीन!
Wed, 24 May 2023-1:17 pm,
Sheep Viral Video: फूटबॉल के मैदान में आपने रोनाल्डो को हेड शॉट मारते तो कई बार देखा होगा लेकिन आज आपको एक ऐसे भेड़ से मिलवाने जा रहे हैं, जो रोनाल्डो की तरह ही हेड शॉट मारता है. लोगों को भेड़ की इस कलाकारी को देख हैरानी होता है. वह भेड़ अपने मालिक के बच्चे के साथ खेलता रोज खेलता है. भेड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, देखें वीडियो