Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने कैमरे के सामने दी सफाई, क्या था सलमान खान के Move on का मतलब!
Shehnaaz Gill on Salman Khan: "किसी का भाई किसी की जान" के ट्रेलर रिलीज के दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को कहा था MOVE ON, जिसको लेकर लगातार बातें शुरू हो गई.कुछ लोगों ने कहा कि सलमान ने शहनाज को अपने बीते हुए कल को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं. तो किसी ने कहा का सलमान और शहनाज के बीच कुछ रिश्ता है, ऐसे में शहनाज ने इन तमाम बातों पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सलमान सर हमेशा मुझे कहते हैं कि तुममें बहुत क्षमता है, तुम अपने आप पर मेहनत करो बहुत आगे जाओगी. देखें वीडियो