Shehnaz Gill: अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शहनाज गिल ने किया डिनर, B-TOWN में चर्चा हुई तेज!
Jun 06, 2023, 17:42 PM IST
Shehnaz gill and Giorgia Andriani: मुंबई के एक रेस्टोरेंट से लेट नाइट बाहर निकलती हुई स्पॉट हुई शहनाज गिल (Shah वो भी अकेले नहीं अपनी B-TOWN बेस्टी के साथ यानी जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ दोनों काफी खुश और चिलिंग मुड में दिख रही थीं इन दिनों इनको एक साथ काफी देखा जा रहा है .अब इनको B-TOWN बेस्टी ही लोग बोलते हैं .अगर उनके कपड़े की बात करें तो शहनाज ने ब्लू जींस के साथ सफेद टॉप पहना था शहनाज कैजुअल लुक में बेहद स्टाइलिश दिख रही थी. शहनाज गिल और जियोर्जिया एंड्रियानी ने एक ही रंग के कपड़े पहने हुऐ थे, दोनों बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. मीडिया को शहनाज ने स्माइल वाली खूब सारी पोज दिया फिरअपनी दोस्त के साथ कार में बैठ कर चली गयी. आपको बता दें शहनाज का इन दिनों एक योगा करते फोटो काफी वायरल हो रहा है लोग फोटो को देख कर काफी इंस्पायर हो रहे है.