shilpa shetty at airport: शिल्पा का दिखा समर वाला कूल लुक, कपड़े देख फैंस हुए इंस्पायर
Jun 30, 2023, 16:35 PM IST
shilpa shetty at airport : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया शिल्पा ने अपना लुक काफी कैजुअल रखा हैं. और मुंबई के मौसम को देखते हुए अपना लुक रखा है. शिल्पा ने वाइट स्लिट ड्रेस के साथ ओवरसाइज डेनिम जैकेट कैरी किया हैं. आखों पर बड़े से चश्मे लगाए हुई हैं. और साथ ही वाइट कलर के ही शूज पहनी हुई हैं.ऑल ओवर शिल्पा का यह लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. शिप्ला को पैपराजी ने फोटो के लिए बोला तो उन्होंने कहां 'मेरी फ्लाइट छूट जाएगी'