Shilpa Shetty Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी; स्माइल ने किया दीवाना
Apr 04, 2023, 07:47 AM IST
Shilpa Shetty Video: बॉलीवुड फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का नया वीडिया सामने आया है. इस वीडिया में शिल्पा शेट्टी का एयरपोर्ट लुक ख़ूब लाइक किया जा रहा हैं. शिल्पा शेट्टी का एयरपोर्ट लुक इतना पसंद किया जाता है कि इस बार उन्होंने My Airport Look वाली टीशर्ट ही कैरी कर की. शिल्पा टीशर्ट के ऊपर लॉन्ग कोट पहने हुई हैं. ओवरऑल उनका लुक ख़ूब सुर्ख़ियों में हैं. शिल्पा शेट्टी का न्यू लुक फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है.