Shinzo Abe: पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं शिंजो आबे, देखें कौन हैं शिंजो आबे
Jul 08, 2022, 14:42 PM IST
Shinzo Abe: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नारा शहर में गोली मारी गई है. नारा शहर में भाषण के दौरान उनपर हमला किया गया था. गोली मारने के बाद उनकी हालक गंभीर हैं. उन्हें अस्पताल में भरती किया गया हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में तो उन्हें मृत भी घोसित कर दिया गया है. 67 साल के शिंजो आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) पार्टी से जुड़े हैं. आबे 2006-07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे है. लेकिन शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि इसके बाद 2012 से 2020 तक वे जापान के प्रधानमंत्री रहे. जिससे बाद वह जापानी इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधान मंत्री बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था. देखें वीडियो