Video : शिवांगी ने Dowry Harassment और Domestic Violence के बाद निकाला UPSC, देखें पूरी कहानी
Jun 01, 2022, 21:51 PM IST
Video : UPSC 2021 का रेज़ल्ट 30 मई को आया और खुशी चार गुना बड़ गई जब रिजलट में पहली तीन टॉपर लड़कियाँ निकली. सोशल मीडिया से लेकर टिवि से लेकर गली कुचों में केवल तीनों UPSC टॉपर के ही चर्चे थे. लेकिन आज मैं 177 रैंक लाने वाली UPSC कैंडिडेट की बात करूंगी. हापुड़ के पिलखुवा की रहने वाली Shivangi Goyal UPSC में 177 रैंक पाया हैं. शिवांगी की स्टोरी अलग इसलिए है क्योंकि UPSC में फाइट करके के अलावा भी शिवांगी ने ज़िन्दगी में कई लड़ाईयां लड़ी हैं. शिवांगी Dowry Harassment और Domestic Violence सर्वाइवर हैं. पूरी कहानी जानने के लिए देखें BEHENCHARA का पहला एपिसोड.