शूटर गुलाम की मां ने एनकाउंटर को बताया सही, बोलीं-`गलत काम का मिला अंजाम`
Apr 14, 2023, 18:15 PM IST
Shooter Ghulam Mother Video: UP STF एनकाउंटर में अतीक अहद के बेटे असद के साथ शूटर गुलाम को भी मारा गया है. गुलाम के परिवार वालों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि गलत काम का अंजाम ये ही होता है. योगी जी ने एनकाउंटर कर के सही किया. वहीं उनकी मां ने कहा की गलत करने वालों को सबक लेना चाहिए. देखें वीडियो