UPSC में टॉप करने वाली श्रुति से जी सलाम की खास बातचीत, बताया सब कुछ, Watch
May 30, 2022, 18:18 PM IST
Shruti Sharma Interview: UPSC में टॉप करने वाली उत्तर प्रदेस के बिजनौर जिले की श्रुति ने अपने गांव और परिवार का देशभर नाम रोशन कर दिया. इस मौके पर जी सलाम ने श्रुति शर्मा से खास बातचीत की. ना सिर्फ श्रुति बल्कि उनकी मां से भी बात की. देखिए VIDEO.