Video: कैमरा ऑन करके मंत्री ने दिया चेक, तो शुभम गुप्ता की मां ने कहा `ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई`
Nov 25, 2023, 11:00 AM IST
Rajouri Encounter: राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैप्टन शुभम गुप्ता की मां लोगों से अपील कर रही है कि वह उनके बेटे की मौत का तमाशा ना बनाए. दरअसल बीजेपी सरकार मे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अपने लोगों के साथ शुभम गुप्ता की मां से मिलने पहुंचे, लेकिन वहां वह कैमरे के सामने उनको 50 लाख का चेक देने की कोशिश करने लगे, ये देख शुभम गुप्ता की मां काफी रोने लगी और कहा कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई'.देखें वीडियो