Palak Tiwari Video: पलक तिवारी का लेटेस्ट वीडियो आया सामने; मोहक मुस्कान ने जीता दिल
Mar 29, 2023, 23:14 PM IST
Palak Tiwari Latest Video: टीवी जगत की सफल अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बतौर मॉडल ख़ुद को साबित कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पलक तिवारी काफ़ी एक्टिव हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें पलक ब्लैक ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. उनके आउटफिट के साथ-साथ फैंस उनकी मोहक मुस्कान पर फ़िदा हो गए हैं. पलक की ये अदा आपको भी बेक़रार कर देगी.