Shweta Tiwari Video: बादशाह के गाने पर श्वेता तिवारी ने लचकाई कमर; यूज़र्स बोले-एवरग्रीन ब्यूटी
Apr 29, 2023, 23:25 PM IST
Shweta Tiwari Dance Video: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो बादशाह के 'सब ग़ज़ब' सॉन्ग पर बेहतरीन डांस कर रही हैं. उनके लुक और डांस को फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स बॉक्स में यूज़र्स, 'एवरग्रीन ब्यूटी' और 'हॉट..हॉटटर.. हॉटेस्ट लिखकर प्यार लुटाते नज़र आए.