इफ्तार पार्टी में बन-संवर कर पहुंचीं Shweta Tiwari; देखें Video
Mar 25, 2024, 15:49 PM IST
Shweta Tiwari Iftar Party Video: हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी की तरफ से रमजान के मौके पर शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में बड़ी तादाद में सेलेब्स ने भी शिरकत की. इस मौके पर श्वेता तिवारी सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आईं. उनका लुक देखकर सबकी आंखें चकाचौंध हो गईं. आप भी देखिए, श्वेता का शानदार अंदाज.